सोनभद्र : जिले में रविवार की सुबह एक एंबुलेंस चालक व दंपती समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. इस तरह जनपद में संक्रमितों की संख्या 38 हो गई है. इसमें एक्टिव केस 10 हैं.
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोहरा सुकृत नहर निवासी 32 वर्षीय युवक व उसकी 28 वर्षीय पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यह दंपती गैर प्रांत या जनपद से आने वालों में शामिल नहीं हैं अलबत्ता इस गांव में पूर्व में मिले संक्रमित प्रवासी श्रमिक के संपर्क में आने के कारण दोनों संक्रमित हो गए हैं. इसकी पुष्टि होने के बाद प्रशासनिक अमले ने लोहरा की उस बस्ती में डेरा डाल दिया है. गांव को सील करने के साथ ही परिवार के सभी सदस्यों व ग्रामीणों के स्वैब को जांच के लिए भेजा जाएगा. पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बेलखुड़ी मोड़ पुरना जीम निवासी 38 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित मिला है. वह मेडिकल मोबाइल यूनिट के एंबुलेंस का चालक है. इससे पुरना जीम गांव को सील तो किया ही गया मुख्य चिकित्साधिकारी दफ्तर व इसमें स्थित कोरोना कंट्रोल रूम को भी 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. साथ ही सीएमओ दफ्तर व गांव को सैनिटाइज किया गया. चौथा मामला नगर पंचायत घोरावल के वार्ड एक का है. यहां रहने वाले सेवानिवृत्त नपं कर्मी 66 वर्षीय वृद्ध कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पीड़ित का कहना है कि वे नपं में मुहर्रिर के पद से सेवानिवृत्त हुए. कर्मियों की कमी होने के कारण नपं प्रशासन उन्हें संविदा पर कार्य कराने लगा. रविवार को मिले कोरोना संक्रमितों को मधुपुर स्थित कोरोना वार्ड में उपचार के लिए आइसोलेशन में भर्ती कराया गया है. उनके गांवों को सैनिटाइज करने के बाद उसे सील कर दिया गया है. इन सभी संक्रमितों के स्वैब का नमूना 24 जून को जांच के लिए लिया गया था.