लिवरपूल, 26 जून, (आईएएनएस)। चेल्सी द्वारा मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराने के बाद लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब अपने नाम कर लिया है। लिवरपूल 30 साल बाद अपने खिताबी सूखे को खत्म करने में सफल रही है। गुरुवार को खेले गए मैच में मैनचेस्टर सिटी की हार के साथ ही यह बात पक्की हो गई और जार्गन क्लोप की टीम ने सिटी पर 23 अंकों की बढ़त के साथ यह खिताब अपने नाम किया।
एनफील्ड क्लब ने बुधवार को कोविड-19 के बाद खेले गए अपने पहले घरेलू मैच में क्रस्टल पैलेस को 4-0 से हराया था।
क्लोप ने टीम के पूर्व मैनेजर सर कैनी डालग्लिश को याद किया जिनके मैनेजर रहते टीम ने इससे पहले खिताब जीता था। उन्होंने साथ ही टीम के पूर्व कप्तान स्टीव जेरार्ड को भी याद किया जिनकी कप्तानी में टीम 2012-13 सीजन में जीत के करीब आई थी।
क्लब की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लोप के हवाले से लिखा गया है, यह अविश्वसनीय है। मैंने जितना सोचा था यह उससे ज्यादा है। मैं इस बात को जानता था की कैनी ने कितना समर्थन किया था। यह तुम्हारे लिए है।
उन्होंने कहा, उन्होंने 30 साल इसका इंतजार किया। यह स्टीव जेरार्ड के लिए भी है। पूरे खिलाड़ी तुम्हे काफी मानते हैं और इतना शानदार इतिहास होने के कारण टीम को प्रेरित करना आसान था।
जर्मनी के क्लोप के मार्गदर्शन में लिवरपूल इंग्लैंड, यूरोप और विश्व की विजेता बनी है। उसने पहले ही यूईएफए चैम्पियंस लीग-2019 का खिताब और फीफा क्लब विश्व कप जीता है।
क्लोप ने कहा कि वह गुरुवार को खेले गए मैच से पहले थोड़ा घबराए हुए थे।
उन्होंने कहा, सिटी के मैच के 100 मिनट काफी चिंता पूर्ण थे। मैं किसी तरह से इसमें गुम नहीं होना चाहता था लेकिन जब आप देखते हो तो हो जाते हो।
क्लोप ने इस सीजन अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की है।
उन्होंने कहा, यह मेरे खिलाड़ियों द्वारा हासिल किया गया शानदार प्रयास है। मेरे लिए उन्हें कोच करना बड़ा अच्छा था।
-आईएएनएस