राशन कार्डधारी ने डीएम से लगाई जांच की गुहार

लखीसराय। रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत भंवरिया पंचायत के फुलैया निवासी महादेव यादव एवं परमेश्वर यादव ने डीएम से दोबारा गुहार लगाई है। उन्होंने आठ जून को डीएम कार्यालय में आवेदन दिया लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। दोनों ग्रामीण ने बताया सरकार के निर्देशानुसार गरीब व्यक्ति को कोरोना वायरस संक्रमण महामारी में मुफ्त में राशन दिए जाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद उन्होंने भी राशन कार्ड के लिए फॉर्म भरकर जमा किया। इसके बाद ऑनलाइन देखने पर पता चला कि मेरा राशन कार्ड बना हुआ है और छह साल से राशन का उठाव भी हो रहा है। डीलर ने पूछने पर बताया कि उनके लिस्ट में नाम नहीं है। रामगढ़ चौक प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विकास कुमार रजक को ऑनलाइन आवेदन लिस्ट के साथ दिया लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं किया गया। इसके बाद डीएम से गुहार लगाई ताकि उन्हें न्याय मिल सके।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार