उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। उदाकिशुनगंज के छह लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। कोरोना पॉजिटिव सभी स्थानीय बताएं जा रहे हैं। जिनकी ट्रेवल हिस्ट्री सामने नहीं आई है। इसमें एक व्यक्ति वार्ड सदस्य भी हैं। जबकि दूसरा अस्पताल के ही सफाई कर्मी है। इसके अलावा क्षेत्र के चार व्यक्तियों में संक्रमण पाया गया है।
जानकारी के अनुसार मंजौरा में तीन, बीड़ी रणपाल पंचायत के परिहारपुर में एक, बराही आनंदपुरा पंचायत में एक और उदाकिशुनगंज मुख्यालय में एक व्यक्ति कोरोना पोजिटिव मिले हैं। उदाकिशुनगंज के कोरोना पॉजिटिव एक महिला सफाई कर्मी बताया जा रहा है। जबकि बराही आनंदपुरा पंचायत के एक वार्ड सदस्य संक्रमित हो गए। सभी का सैंपल सोमवार को जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट गुरुवार को सामने आया। बीडीओ मुर्सिद अंसारी ने बताया कि लोगों की सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। वहीं पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आइबी कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए मधेपुरा अस्पताल में आइशोलेशन वार्ड में रखा गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस