सिंहेश्वर (मधेपुरा)। थाना क्षेत्र के इटहरी गहमनी पंचायत के वार्ड आठ के एक नाबालिग के अपहरण को लेकर पिता ने थाना में आवेदन दिया है। साथ ही जल्द बरामदगी की गुहार लगाई है। नाबालिग के पिता ने बताया कि रविवार को रात में घर में उसकी पुत्री सोई हुई थी। रात 11:30 बजे पत्नी की नींद खुली तो बरामदे पर सोई हुई पुत्री गायब मिली। काफी खोजबीन के बाद भी पुत्री नहीं मिली है। नाबालिग के पिता ने पिटू कुमार, सिटू कुमार, चंद्रमोहन यादव व उसकी पत्नी, पिटू कुमार मनु कुमार सहित अन्य पर शादी की नियत से अपने पुत्री के अपहरण करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार यादव ने कहा कि दो आरोपित पिटू यादव एवं शिवनंदन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उदाकिशुनगंज के छह लोग मिले कोरोना संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस