महिलाओं ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

सहरसा। स्वयं सहायता समूह संघर्ष समिति के आह्वान पर मजदूर संघ जिला सह सचिव राजा प्रताप सिंह व अध्यक्ष अनिल राम के नेतृत्व में स्वयं सहायता समूह की दर्जनों महिलाओं ने मुख्यमंत्री के नाम विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन बीडीओ सोनवर्षा को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि कोरोना महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन ने पूरे समाज को अस्त-व्यस्त कर दिया। गरीब महिलाएं और छोटे रोजगार से जुड़ी महिलाओं के समक्ष आर्थिक संकट की समस्या आन पड़ी है। ऐसे समय में कर्ज वसूली को लेकर प्राइवेट फाइनांस कंपनियों तथा बैंकों द्वारा किस्त जमा करने को लेकर दवाब बनाया जा रहा है। मांग पत्र में हर समूह को कलस्टर बनाकर रोजगार का साधन उपलब्ध कराने, स्वयं सहायता समूह को दिए जाने वाले ऋण को ब्याज मुक्त ऋण बनाने समेत अन्य मांगें शामिल थी। इस दौरान पिकी देवी, मीरा देवी, छेदनी देवी, कंचन देवी, मुन्नी देवी, ललिता देवी, धनमा देवी, मंजुला देवी, कल्पना देवी, बुलबुल देवी समेत दर्जनों महिलाएं मौजूद थी।

बारिश से जनजीवन रहा अस्त-व्यस्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार