लखीसराय । जमीन बेचने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपित राजेश कुमार को लखीसराय एसटी एससी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। इस केस के चार अन्य आरोपित अब भी फरार है। शेखपुरा जिले के हेमापुर निवासी व वर्तमान में किऊल में पदस्थापित रेल कर्मी परमानंद पासवान ने राजेश कुमार सहित चार अन्य के विरुद्ध सात महीने पहले ठगी का केस दर्ज कराया था। रेलकर्मी परमानंद पासवान ने जमीन खरीद के लिए पांच लाख रुपये का एग्रीमेंट किया था।जमीन खरीद-बिक्री का एग्रीमेंट जनवरी 2019 में ही हुआ था। एग्रीमेंट के दिन जमीन के एवज में परमानंद पासवान ने तत्काल दो लाख 55 हजार रुपये अग्रिम भुगतान किया।रामदेव प्रसाद ठठेरा,उनके भाई बमबम कुमार ठठेरा एवं उनकी पत्नी सुमन देवी के समक्ष राशि का भुगतान किया था। जमीन रजिस्ट्री के नाम पर प्रतिवादियों ने परमानंद पासवान के साथ अभद्र व्यवहार और गाली गलौज भी किये थे। दिए गए अग्रिम राशि भी वापस नहीं लौटा रहे थे। रेलकर्मी परमानंद पासवान ने थक-हार कर लखीसराय एसटी एससी थाने में ठगी का केस दर्ज कराया।दर्ज मामले में बमबम कुमार,उनकी पत्नी सुमन देवी,भाई रामदेव प्रसाद,उनके पुत्र राजेश कुमार एवं अनिल ठठेरा को नामजद आरोपित किया था। पुलिस ने मंगलवार की देर शाम पांच में से एक आरोपित राजेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से व्यवसाय पर बुरा असर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस