सहरसा। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह के अनुशंसा के आलोक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल व प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र द्वारा संगठनात्मक निर्णय लेते हुए जिला के सभी चारों विधानसभा के बीएलए की घोषणा की गई जिनके द्वारा सभी बूथों पर बीएलए टू बनाया जाएगा। बीएलओ द्वारा किये जाने वाले मतदाता सूची का संशोधन में सहयोग करेंगे और प्रत्येक बूथ पर नये मतदाता का नाम जोड़ने फर्जी मतदाता को हटाने में सहयोग करेंगे। पूर्व विधायक डॉ. आलोक रंजन को सहरसा विधानसभा, पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव को महिषी विधानसभा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अरविद सिंह को सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष रूद्र नारायण ठाकुर को सोनवर्षा विधानसभा का बीएलए वन बनाया गया है। यह जानकारी मीडिया प्रभारी जीतेन्द्र नारायण सिंह ने दी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस