शेयर बाजार में 4 सत्रों से जारी तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 35000 के नीचे बंद (लीड-1)

मुंबई, 24 जून (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में बीते चार सत्रों से जारी तेजी बुधवार को थम गई। फ्यूचर्स एवं ऑप्शंस (एफएंडओ) सेगमेंट जून अनुबंधों की एक्सपायरी से पहले शेयर बाजार में बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स 561 अंकों की गिरावट के साथ 35000 के मनावैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ और निफ्टी में भी करीब 166 अंकों की गिरावट रही।सत्र के आखिर में सेंसेक्स 561.45 अंकों यानी 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ 34,868.98 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 165.70 अंकों यानी 1.58 फीसदी टूटकर 10305.30 पर ठहरा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 249.31 अंकों की बढ़त के साथ 35,679.74 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 35706.55 तक उछला जबकि निचला स्तर 34,794.93 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 58.25 अंकों की तेजी के साथ 10529.25 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 10553.15 तक उछला, जबकि निफ्टी का निचला स्तर 10281.95 रहा।
बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 143.04 अंकों यानी 1.08 फीसदी फिसलकर 13,140.43 पर टिका जबकि स्मॉलकैप सूचकांक पिछले सत्र से 157.41 अंकों यानी 1.24 फीसदी टूटकर 12,510.77 पर ठहरा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ छह शेयर बढ़त के साथ बंद हुए बाकी 24 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। बढ़त वाले पांच शेयरों में एशियन पेंट (3.73 फीसदी), आईटीसी (3.17 फीसदी), नेस्ले इंडिया (0.98 फीसदी), टेक महिंद्रा (0.47 फीसदी) और रिलायंस (0.42 फीसदी) शामिल रहे।
सेंसेक्स के तेजी वाले पांच शेयरों में इंडसइंड बैंक (7.43 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (7.35 फीसदी), पावरग्रिड (4.79 फीसदी), बजाज फिनसर्व (4.39 फीसदी) और एक्सिस बैंक (4.30 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 18 में गिरावट रही, जबकि एक सेक्टर का सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों के सूचकांकों में बैंक इंडेक्स (4.08 फीसदी), टेलीकॉम (3.12 फीसदी), फाइनेंस (2.91 फीसदी), रियल्टी (2.74 फीसदी) और पावर (2.53 फीसदी) शामिल रहे जबकि एफएमसीजी का सूचकांक (0.28 फीसदी) बढ़त के साथ बंद हुआ।
-आईएएनएस

अन्य समाचार