ग्वालपाड़ा (मधेपुरा)। प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित पंचायत समिति की बैठक जनप्रतिनिधियों की हंगामा के बाद स्थगित कर दिया गया। जानकारी अनुसार ग्वालपाड़ा पंचायत समिति सदस्यों की बैठक पूर्व निर्धारित तारीख के अनुसार 15 जून को होना था। लेकिन अपरिहार्य कारणों से बैठक स्थगित कर पुन 23 जून को बैठक करने का निर्णय लिया गया था। समय के अनुसार प्रभारी प्रमुख पंकज कुमार एवं बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार मिटिग हॉल में उपस्थित हुए। लेकिन निर्धारित समय पर सदस्यों की उपस्थिति नहीं होने के कारण रेशना पंचायत के समिति सदस्य चंदन ऋषिदेव एवं झलारी पंचायत के समिति सदस्य जनार्दन महतो के बीच जबरदस्त नोकझोक शुरू हो गई। बैठक में बढ़ते विवाद को देखते हुए बीडीओ अमित कुमार के द्बारा अगले आदेश तक के लिए समिति की बैठक स्थगित करने की घोषणा कर दी। जानकारी हो कि ग्वालपाड़ा प्रखंड की प्रमुख सरिता देवी के द्बारा 24 फरवरी को अपने पद से त्याग पत्र देने के बाद प्रमुख पद का भार उप प्रमुख पंकज कुमार दास प्रभारी प्रमुख के रूप में अपने पद पर बने हुए हैं। बैठक में कुछ सदस्यों का कहना था की सदस्यों की उपस्थित कम है। इसलिए बैठक नहीं होनी चाहिए। वहीं अधिकाधिक सदस्यों का कहना था कि सदस्यों का कोरम पूरा हो चुका था। लेकिन कुछ सदस्य बैठक में विलंब से पहुंचे थे। इस कारण बैठक को स्थगित किया जाय। बैठक में प्रभारी प्रमुख पंकज दास, बीडीओ अमित कुमार, सीओ रविश कुमार, पीओ विजय कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अम्बिका प्रसाद सिंह ,डॉ. वीके सिंह, एएसआइ राजदेव पासवान, जिला पार्षद नारद यादव, मुखिया भोला दास, मुखिया जगदीश प्रसाद यादव, मुखिया सुनील कुमार, समिति सदस्य राधाबल्लब रजक, गोपी मंडल, स्मृति कुमारी आदि मौजूद थे।
सड़क पर धान रोपकर लोगों ने जताया विरोध यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस