लखीसराय । भारतीय सबलोग पार्टी के छात्र मोर्चा के महासचिव रूपक कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार सरकार से पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर सहित अन्य शहरों में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के हॉस्टल एवं रूम का किराया माफ कराने की मांग की है। रूपक कुमार ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि कोरोना के लॉकडाउन के दौरान विभिन्न शहरों में कोचिग संस्थान चार माह से बंद है। प्रशासन द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को घर भेज दिया गया। ऐसे में मकान मालिक का दायित्व होना चाहिए कि छात्र-छात्राओं से किराए की मांग न करें। लेकिन कई मकान मालिक छात्रों को फोन करके किराए की मांग कर रहे हैं। रूपक कुमार ने बिहार सरकार से गुजारिश की है कि छात्रों की परेशानी को देखते हुए सभी का किराया माफ कराने का आदेश दें।
ग्राम कचहरी में फौजदारी मामले का निष्पादन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस