लखीसराय । रेलवे ने पीआरएस एवं यूटीएस सिस्टम को खोलने की तैयारी पहले से ही कर रखी है। ट्रेनों के परिचालन की घोषणा होते हो किऊल बुकिग काउंटर खुल जाएगा। इससे टिकटों की बुकिग में कोई परेशानी नहीं होगी। बुकिग कार्यालय को रिजर्वेशन सिस्टम और अनारक्षित टिकटों को बुकिग के लिए लिक व आइडी भी भेज दिया है। लॉक डाउन के चलते रेलवे ने बुकिग काउंटर को पिछले 23 मार्च से ही बंद कर दिया है। हालांकि दानापुर डिवीजन अंतर्गत लखीसराय सहित कुछ चुनिदा स्टेशनों पर रिजर्वेशन काउंटर को पिछले 22 मई से ही खोल दिया गया है। पूरे 30 दिन तक बुकिग काउंटर बंद रहने की वजह लखीसराय सहित अन्य रिजर्वेशन काउंटर खोले जाने के पहले ही दिन कार्य प्रभावित हुआ था।कोलकत्ता स्थित सेंटर को रेलवे इन्फोर्मेशन सिस्टम क्रिश से आइडी नहीं मिलने पर रिजर्वेशन कार्य प्रभावित भी हुआ था। परेशानी से सबक लेते हुए रेलवे ने पूर्व से ही पीआरएस एवं यूटीएस सिस्टम को दुरुस्त रखने का आदेश दिया है। किऊल बुकिग कार्यालय सूत्रों के मुताबिक सिस्टम को खोलने के लिए सभी तरह की तैयारियां पूर्व से ही कर ली गई है। रेलवे बोर्ड से आदेश प्राप्त होते ही पीआरएस एवं यूटीएस सिस्टम आम यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि पहली जुलाई से रेलवे बोर्ड कुछ और ट्रेनों का परिचालन शुरू कर सकती है।
वंशीपुर स्टेशन का नवनिर्मित प्लेटफॉर्म व चहारदीवारी ध्वस्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस