लखीसराय । बड़हिया थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित गैस गोदाम के समीप शुक्रवार को एक बाइक एवं कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार बड़हिया नगर के वार्ड नंबर-तीन निवासी अमन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार अमन कुमार लखीसराय की ओर जा रहा था कि रामनगर स्थित गैस गोदाम के समीप सामने से आ रही मारुति स्विफ्ट से टक्कर हो गई। घटना के बाद कार सवार फरार हो गया। सूचना पर बड़हिया थाना के एसआइ मु. कुतुबुद्दीन एवं एएसआइ एनके सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर बाइक एवं कार को जब्त कर घटना की जांच में जुट गए।
शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस