डीईओ कार्यालय पर कल होगा महाधरना : शिक्षक संघर्ष मोर्चा

लखीसराय। गुरुवार को लखीसराय के पुरानी बाजार मध्य विद्यालय के प्रांगण में राकेश कुंदन के नेतृत्व में विभिन्न शिक्षक संघों की बैठक की गई जिसमें सर्वसम्मति से जिला के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा का निर्माण हुआ। इसमें लखीसराय जिला के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार किया गया। समस्याओं के समाधान के लिए 20 जून को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के सामने महाधरना देने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर स्थापना के लिपिक पंकज मिश्रा को स्थापना से विरमित करने, डीपीओ को वरीयता के आधार पर संभाग का प्रभार देने, बकाया वेतन/अंतर वेतन भुगतान करने, कैंप के माध्यम से शेष बचे नव प्रशिक्षित शिक्षकों का सेवा पुस्तिका का संधारण करने, कार्यालय में प्रतिनियुक्ति प्रधानाध्यापक/सहायक शिक्षकों को विद्यालय के लिए विरमित करो, कार्यकाल पूर्ण कर चुके समन्वयक को कार्यमुक्त कर नए समन्वयक एवं बीआरपी को नियुक्त करऐ, वेतन मद की राशि जिला को प्राप्त होते ही शिक्षकों के खाते पर हस्तांतरित करने तथा भुगतान प्रति प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भी उपलब्ध कराने की मांग की गई है। गठित मोर्चा में संरक्षक राकेश कुंदन, महासचिव अमित कुमार, संयोजक ओमप्रकाश रजक, मीडिया प्रभारी सत्यप्रकाश पासवान, उप संयोजक सुधीर कुमार, प्रवक्ता संजय कुमार बनाए गए।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार