सहरसा। आगामी बाढ़ को लेकर गुरुवार को एसआरडीएफ की टीम ने प्रखंड सह अंचल कर्मियों के साथ युवाओं को बाढ़ से बचाव को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रगुप्त कुमार बैठा की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान बनमा ईटहरी प्रखंड में संभावित बाढ़ को लेकर विभिन्न पंचायत के अलग-अलग गांव से करीब दो दर्जन युवाओं को बचाव की जानकारी दी। लोगों को बाढ़ बचाव को लेकर घरेलू सामानों से सुरक्षा करने की जानकारी दी गई। बताया गया कि इस दौरान लोग अपनी जिदगी कैसे बचा सकते हैं। कहा कि खाली डिब्बे, ठंढे का प्लास्टिक बोटल, छिलके लगे नारियल, टीने के खाली डिब्बे से बनाए गए यंत्र सेबचाव किया जा सकता है। प्रशिक्षक एएसआई बाजित लाल, गोनू प्रसाद यादव, संतोष कुमार कामती, दीपक कुमार यादव शामिल थे। प्रशिक्षण के दौरान सीओ अक्षयवट तिवारी, अंचल निरीक्षक संतोष कुमार झा, राजस्व कर्मचारी अनिल दास, मंटू कुमार, दिलीप कुमार, संजीत कुमार सहित अन्य शामिल थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस