लखीसराय । सेवानिवृत्त होने के बाद भी विद्यालय के एमडीएम खाते से पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा राशि निकासी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला प्रखंड के मध्य विद्यालय जैतपुर का है। मामले का उजागर विद्यालय के नए प्रभारी के द्वारा खाता का अपटूडेट कराने एवं बैंक स्टेटमेंट निकाले जाने के बाद हुआ। इस संबंध में मध्य विद्यालय जैतपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुभूति प्रिया ने बीइओ बड़हिया को आवेदन देकर जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में अनुभूति प्रिया ने कहा है कि मवि जैतपुर के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रदेव प्रसाद सिंह 31 दिसंबर 2019 को सेवनिवृत्त हो गए। उसके बाद उन्होंने नौ जनवरी 2020 को विद्यालय के एमडीएम के खाता संख्या 31784552834 से चेक संख्या 624354 द्वारा 51 हजार रुपये की निकासी की। उसके बाद पुन: 20 मार्च 2020 को चेक संख्या 624358 के द्वारा एमडीएम के खाते से ही 45 हजार की निकासी कर विशिस के खाता संख्या 34522712184 में जमा किया। जबकि विद्यालय के नए प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुभूति प्रिया को एमडीएम एवं विशिस के खाता का संचालन करने के लिए 20 जनवरी 2020 को अधिकृत किया गया।एमडीएम के खाते से पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रदेव प्रसाद सिंह द्वारा निकासी की जानकारी अनुभूति प्रिया को खाता अपटूडेट एवं बैंक स्टेटमेंट से मिली है। बीइओ युगल किशोर झा ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस