दंपती के साथ मारपीट व गाली गलौज मामले में दो को जेल

लखीसराय । बड़हिया नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या-12 निवासी सुधीर सिंह एवं उनके पुत्र राकेश कुमार को पुलिस ने बुधवार की सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल को सुधीर सिंह के छोटे भाई की पत्नी सीमा देवी ने सुधीर सिंह एवं उसके पुत्र राकेश कुमार को नामजद करते हुए बड़हिया थाना में केस दर्ज कराया था। दर्ज मामले में सीमा देवी ने उक्त दोनों पर अपने दिव्यांग पति राजीव कुमार सिंह उनके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने एवं रुपये छिनतई का आरोप लगाया था। सीमा देवी ने इस संबंध में एसपी से भी न्याय की गुहार लगाई थी। इस संबंध में एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस ने सुधीर सिंह एवं राकेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सेवानिवृत्ति के बाद भी एमडीएम के खाता से की राशि निकासी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार