कैमूर : जिले के मोहनियां अनुमंडल मुख्यालय में स्थित एसएफसी के गोदाम के क्रय केंद्र प्रभारी व गुण नियंत्रक पर कार्रवाई करते हुए डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने वेतन पर रोक लगा दी है। दोनों के विरुद्ध पैक्स एसोसिएशन द्वारा शिकायत की गई है। यह कार्रवाई डीएम ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में सीएमआर अधिप्राप्ति को लेकर की गई बैठक के दौरान की। सहकारिता विभाग व पैक्स प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि पैक्सो द्वारा सीएमआर गोदाम पर ले जाने के दौरान उसी दिन चावल की गुणवत्ता की जांच कर स्वीकार व अस्वीकार करने की प्रक्रिया पूरी करें। ताकि वाहनों को अनावश्यक गोदाम पर नहीं खड़ा होना पड़े। बैठक में डीसीओ रामाश्रय राम, जिला प्रबंधक संतोष कुमार सिंह के अलावा पैक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ददन द्विवेदी उपस्थित थे।
हत्या में प्राथमिकी अभियुक्त बने चार लोग निर्दोष यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस