मधेपुरा। शहर के बस स्टैंड के समीप एसबीआई के एटीएम से धोखाधड़ी कर एक जालसाज ने नीलम कुमारी का एटीएम कार्ड बदल एक लाख आठ हजार रुपये की निकासी कर ली। उक्त ठगी को लेकर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थाने में दिए आवेदन में नीलम कुमारी ने बताया कि एटीएम में रुपये निकालने गई तो तकनीकी खराबी के कारण रुपये नहीं निकले। उसी दौरान मेरे पीछे खड़े एक अज्ञात व्यक्ति धोखाधड़ी कर मेरा एटीएम कार्ड बदल लिया और पिन नंबर भी देख लिया। जिसकी जानकारी मुझे नही हुई। वहां से लौटने पर जब दुबार रुपये निकलने एटीएम गई तो कार्ड बदला हुआ देख मुझे शंका हुआ। बैंक जाकर खाता की जांच की तो खाता से एक लाख आठ हजार रुपये की निकासी हो चुकी थी। उसके बाद हमने बैंक से अनुरोध कर खाता को लॉक करवाया। सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि एटीएम से जालसाजी कर रुपये निकालने को लेकर प्रथामिकी दर्ज कर मामले का अनुसंधान शुरू किया गया है।
कोरोना से उत्पन्न संकट का समाधान करने में सरकार विफल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस