कैमूर : मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ मोहनियां पथ पर लक्ष्मीपुर बस स्टैंड के समीप खड़े एलपी ट्रक में बाइक सवार युवक टकरा गया। जिससे युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। उक्त युवक बबलू तिवारी पनसेरवां के स्व. बबन तिवारी के पुत्र बताए जाते हैं। जिनका प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना मंगलवार की रात की है। जानकारी के अनुसार उक्त युवक मोहनियां के एक कपड़ा दुकान से ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहे थे। लक्ष्मीपुर बस स्टैंड के समीप सामने से आ रही गाड़ी के लाइट की रौशनी से चकमा खा कर साइड में खड़े ट्रक में बाइक से टकरा गए। जिससे उनकी दोनों बांह टूट गई है तथा शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई है। गाड़ी भी चकनाचूर हो गई है।
पुलिस को देख 15 लीटर शराब छोड़ भाग गया धंधेबाज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस