बिना हेलमेट वाले बाइक सवार को पुलिस ने कराया गया उठक-बैठक

लखीसराय । लखीसराय थाना की पुलिस द्वारा मंगलवार को चितरंजन रोड में घूम-घूमकर बिना हेलमेट वाले बाइक चालक को रोककर उठक-बैठक कराया गया। सोमवार को मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के अवगिल गांव के समीप कार से धक्का लगने से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति की मौत हो गई थी। जबकि एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। मृतक दोनों व्यक्ति बिना हेलमेट का ही था। हेलमेट पहने रहता तो बाइक सवार की जान बच सकती थी। इसी घटना को लेकर लखीसराय के सहायक अवर निरीक्षक कपिलदेव प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस द्वारा बिना हेलमेट वाले बाइक सवार के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा चितरंजन रोड स्थित महिला विद्या मंदिर मोड़ पर, भारत माता चौक पर, के एसएस कॉलेज के समीप आदि जगहों पर घूम-घूम कर दर्जनों बिना हेलमेट के बाइक चालकों को रोककर पच्चीस-पच्चीस बार उठक-बैठक कराते हुए कभी भी बिना हेलमेट का बाइक नहीं चलाने की शपथ दिलाकर जाने दिया गया। पुलिस द्वारा एक भी बाइक चालक से जुर्माना नहीं लिया गया। इस दौरान बिना हेलमेट के एक बाइक सवार के स्टाफ बताते ही एएसआइ कपिलदेव प्रसाद द्वारा उसकी काफी खिचाई की गई।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार