संस, सहरसा: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में चुनावी कोषांग का गठन कर लिया गया है। यह कोषांग चुनाव के जुड़े सभी कार्याें का निष्पादन करेगा। जानकारी देते हुए एसपी राकेश कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव कोषांग गठित कर चुनाव संबंधी तैयारी शुरू कर दी गई है। मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में रविन्द्र कुमार यादव, मंगलेश कुमार, तरूण कुमार झा, धीरज कुमार, शशिकांत को चुनाव कोषांग की जिम्मेवारी दी गई। यह कोषांग से जुड़े सभी कार्याें को संपादित करेगा। गौरतलब हो कि चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने पहले ही विभिन्न कोषांग का गठन कर लिया है। और अब पुलिस विभाग भी चुनावी मोड में आ गई है।
आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस