सहरसा-मानसी रेलखंड के बीच चल रहा सुरक्षा परिचालन

सहरसा। मानसून आते ही रेलखंडों में सेफ्टी ड्राइव बढ़ा दी गई है। बारिश को लेकर सहरसा से मानसी रेलखंड के बीच सुरक्षा परिचालन बरतने का निर्देश दिया गया है। सेफ्टी ड्राइव 10 जुलाई तक चलेगा। पूर्व मध्य रेल के सहरसा-मानसी रेलखंड के बीच विशेष ध्यान बरतने की जरूरत बतायी है। सहरसा-मानसी रेलखंड के फनगो पर हर साल बारिश के दिनों में रेल पटरी पर दबाब बढ़ जाता है। जिससे कभी-कभी रेल यातायात ठप हो जाती है। इसीलिए समय रहते ही इन जगहों पर सुरक्षात्मक कार्य चलाने को कहा है। वहीं रेल परिचालन में सावधानी बरतने केा कहा है। यह जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया बारिश के कारण रेल पटरियों एवं रेल पुलों पर पानी का दबाव बढ़ जाता है। इसीलिए एहतियात के तौर पर रेल परिचालन सुरक्षा संबंधी निर्देश जारी किए गए है। हालांकि रेल प्रशासन इसके लिए पहले से ही हर संभावित रेल पुलों के पास सुरक्षात्मक कार्य पहले से चलाए जा रहे है। इसके अलावा रेल मार्गों की पेट्रोलिग की बढा दी गयी है। वाचमैन की तैनाती कर दी गयी है। सेफ्टी ड्राइव के दौरान यार्ड एवं जल निकासी की व्यवस्था करने, लोको पायलट को सिग्नल देखने में बाधा पहुंचाने वाले पेडों की कटाई व डालों की छंटनी करने का निर्देश दिया गया है। रेल पटरी के आसपास जलस्तर की निगरानी करने को कहा है। इसके लिए संबंधित अधिकारी को इसकी मॉनेटरिग करने का निर्देश दिया गया है। वहीं विद्युत एवं सिग्नल से जुडे़ उपकरणों के आसपास पर्याप्त मिट्टी की व्यवस्था रखने को कहा है।

रोक के बाद भी छह डीलर को एसडीओ ने दी अनुज्ञप्ति यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार