घोसैठ गांव का एक युवक मिला कोरोना वायरस पॉजिटिव

लखीसराय । जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत घोसैठ गांव का 22 वर्षीय एक युवक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक दिल्ली से पटना आया तथा गत शनिवार को पटना में ही कोरोना जांच को लेकर स्वाब का सैंपल देने के बाद घोसैठ पहुंचकर अपने परिवार के साथ रह रहा था। सोमवार को जारी रिपोर्ट में वह कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। पटना से ही मोबाइल पर उक्त युवक को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने की सूचना देते हुए पटना स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती होने को कहा गया। सूचना पाते ही उक्त युवक पटना के लिए चल दिया। इधर अनुमंडल पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह ने पीरीबाजार थानाध्यक्ष गजेन्द्र कुमार को उक्त युवक के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया। इसके बाद थानाध्यक्ष ने उक्त युवक के संपर्क में आने वाले आठ लोगों की सूची सूर्यगढ़ा अंचलाधिकारी को उपलब्ध कराया है। इसकी जानकारी पीरीबाजार थानाध्यक्ष गजेन्द्र कुमार ने दी है। उधर इस पूरे प्रकरण की जानकारी से स्वास्थ्य विभाग पल्ला झाड़ते रहा।

जबरन खेत जोत लेने की शिकायत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार