लखीसराय । जिला प्रशासन ने कंटेंमेंट जोन के तहत जिले के पिपरिया प्रखंड के मोहनपुर और लखीसराय प्रखंड के हसनपुर गांव में बैरिकेडिग कराया है। ताकि, कोई भी बाहरी व्यक्ति का गांव में प्रवेश नहीं हो सके। कंटेंमेंट जॉन वाले इलाके में किसी भी प्रकार की दुकानें नही खुलेंगी। डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी एवं एसपी सुशील कुमार ने इस संबंध में एक संयुक्त आदेश जारी किया है। जानकारी हो कि पिपरिया प्रखंड मुख्यालय मोहनपुर गांव में रह रहे एक प्रवासी युवक की कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसको लेकर मोहनपुर गांव को कंटेंमेंट जोन घोषित किया गया है। गांव में प्रवेश करने वाले मुख्य रास्ते को बंद कर दिया गया है। डीएम ने कंटेंमेंट जोन की निगरानी के लिए जिला योजना पदाधिकारी गजेंद्र कुमार, बीडीओ शत्रुंजय कुमार, सीओ नीरज कुमार, थानाध्यक्ष प्रजेश दुबे को प्रतिनियुक्त किया है। उसी तरह लखीसराय प्रखंड अंतर्गत हसनपुर गांव में 11 जून को एक युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद प्रशासन द्वारा संक्रमित मरीज के घर की ओर जाने वाली सड़क के दोनों छोर पर बैरेकेडिग कर रास्ता बंद कर दिया है। इसके लिए डीएम ने एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, बीडीओ नीरज कुमार रंजन, सीओ संजय कुमार पंडित, लखीसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, कबैया थानाध्यक्ष राजीव कुमार को निगरानी की जिम्मेदारी दी है
जबरन खेत जोत लेने की शिकायत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस