रोशनदार तोड़ घर में घुसे चोर, लाखों रुपये व आभूषण उड़ाए

कैमूर : थाना क्षेत्र के ग्राम जगरियां में शनिवार की रात चोर रोशनदान तोड़कर घर में प्रवेश कर गए और चार बक्से चुरा कर ले गए। जो सुबह जगरिया पावर हाउस के पीछे ग्रामीणों को मिला। मामले में गृह स्वामी के द्वारा चोरी गए नकदी व सामानों में नकद व सोने के आभूषण सहित कुल पांच लाख से अधिक की चोरी बताई जा रही है। गृहस्वामी ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर चोरी से संबंधित शिकायत की है। इस संबंध में जगरिया के विजयी यादव ने बताया कि इनका पुत्र सिपाही के पद पर कार्यरत है। मकान बनाने के लिए उनके द्वारा तीन लाख चालीस हजार रुपए नकद भेजे गए थे। जो इन्होंने घर के बक्सों में रखा था। जिसमें एक बक्से में तीन लाख नकद एवं एक बक्से में चालीस हजार रुपए नकद एवं अन्य दो बक्सों में इनकी बहू के डेढ़ लाख रुपए के सोने के आभूषण रखे गए थे। शनिवार की रात रोशनदान तोड़कर घर के अंदर चोर प्रवेश कर गए और घर का दरवाजा खोलते हुए घर में रखे चारों बक्से चुरा कर ले गए। घटना की जानकारी रविवार की सुबह उस कमरे में जाने पर हुई। इसके कुछ देर बाद ही जगरिया पावर हाउस के पीछे गांव के कुछ लोगों ने चार बक्से फेंके होने की बात बताई। जब मौके पर पहुंच देखा तो फेंके गए बक्से इन्हीं के थे। चारों बक्सों में रखे गए रुपए आभूषण एवं नए कपड़े नहीं थे। इसकी शिकायत इनके द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन के माध्यम से की गई है। इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि दिए गए आवेदन पर जांच की जा रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार