कैमूर : जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के बरहुली गांव में ड्रग इंस्पेक्टर परवेज अख्तर ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की तो किराना दुकान से दवाएं बरामद की गई। मामले में दुकानदार को ड्रग इंस्पेक्टर ने पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक बरहुली गांव में किराना दुकानदार राकेश कुमार अपनी किराना दुकान में दवा बेच रहा था। इसको लेकर कुछ लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के क्रम में दवा बरामद की गई। उसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर परेवज अख्तर ने सभी दवाएं जब्त करते हुए राकेश कुमार को पकड़ कर सोनहन थाना पुलिस को सौंप दिया। सोनहन थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित किराना की दुकानों में दुकानदार दवाएं बेच रहे हैं। जहां से ग्रामीण हल्का बुखार, सर्दी, खांसी होने पर दवा ले रहे हैं। बिना जांच व इलाज के दवा खाने से लोगों के शरीर में अन्य तरह की बीमारी भी हो रही है। कोरोना काल में इस तरह की लापरवाही लोगों के लिए खतरनाक हो सकती है। जिले के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से ग्रामीण स्तर तक दुकानों व झोलाछाप चिकित्सकों की जांच कराने की मांग की है।
रोशनदार तोड़ घर में घुसे चोर, लाखों रुपये व आभूषण उड़ाए यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस