मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र में संध्या गश्ती के दौरान पुलिस ने एक बाइक सहित 60 पाउच देसी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। संध्या गश्ती के दौरान थानाध्यक्ष अरुण कुमार एवं पुलिस पदाधिकारी शिवजी सिंह ने क्षेत्र के बड़ी बगीचा नगर पुल के समीप विपरीत ओर से आ रहे बाइक सवार को रोककर तलाशी ली। तलाशी में युवक के पास 60 पाउच देसी शराब बरामद की गई। इस बावत थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के पास बाइक पर रखा 40 पाउच 500 मिली लीटर का पाउच एवं डिक्की से 20 पाउच देसी शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक आलमनगर उत्तरी पंचायत के गनियारी टोला निवासी रवि कुमार पर मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है। इसके लिए लगातार गश्ती, वाहन जांच अभियान सहित अन्य कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस