बीएलओ की बैठक में मिला निर्देश, नया नाम जोड़ें

लखीसराय । रामगढ़ चौक प्रखंड के बीआरसी भवन में शनिवार को बीडीओ राकेश कुमार रंजन की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 2,800 नए मतदाताओं का पहचान पत्र वितरण करने के लिए निर्वाचक को दिया गया। 31 मतदान केंद्रों पर जहां 1,000 से अधिक मतदाता हैं उन सभी मतदान केंद्रों पर से मतदाता को अलग कर 17 नए मतदान केंद्र बनाने के लिए मतदाता सूची में संशोधन करने के बारे में बीएलओ को जानकारी दी गई। नए नाम जोड़ने एवं नाम शुद्धीकरण एवं मृतक व्यक्ति के मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए बीएलओ को अपने स्तर पर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड के कुल 59 मतदान केंद्रों की मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, रैंप, मतदान कर्मियों के ठहरने के लिए जगह आदि व्यवस्था की वर्तमान स्थिति की जानकारी से बीएलओ से प्राप्त की गई। बीडीओ ने बताया कि जिस बूथ पर 1,000 से अधिक मतदाता हैं वहां नए बूथ बनाए जाएंगे। बैठक में बीआरपी वीरेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, बीएलओ धर्मराज कुमार, रामनिवास प्रसाद सिंह, शिव शंकर ठाकुर, रेखा कुमारी, वंदना कुमारी, रूबी कुमारी, नोखेलाल प्रसाद आदि बीएलओ उपस्थित थे।

जाप ने निकाला मशाल जुलूस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार