मधेपुरा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर नरदह पंचायत के मुखिया ने संबंधित वार्ड सदस्यों के माध्यम से पंचायत क्षेत्र के सभी 13 वार्डों के सभी परिवारों के बीच मास्क एवं साबुन का वितरण किया। मालूम हो कि बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने सभी मुखिया को पंचम वित्त आयोग मद की राशि से पंचायत के सभी वार्डों में वार्ड सदस्य के माध्यम से हर परिवार के बीच चार-चार मास्क एवं 20 रुपये मूल्य का साबुन वितरण करने का निर्देश दिया है। मुखिया नीलम देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि सौरभ कुमार उर्फ गुड्डू ने पंचायत क्षेत्र के सभी वार्ड में राशन कार्ड वाले परिवारों के बीच भी मास्क एवं साबुन का वितरण कराया।
घर-घर तक पहुंचाया जा रहा है प्रधानमंत्री का पत्र यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस