सहरसा। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट ओपी अंतर्गत मदनपुर गांव के वार्ड नंबर दो निवासी आशा कार्यकर्ता हीरा देवी को संक्रमणग्रसित बच्चों का नाम बताना महंगा पड़ गया। बच्चे के माता-पिता ने आशा कार्यकर्ता की मदनपुर चौक पर पिटाई कर दी जिसको लेकर आशा कार्यकर्ता हीरा देवी ने बलवाहाट ओपी आवेदन दिया है।
आशा कार्यकर्ता ने कहा है कि मदनपुर गांव में एक बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकला था जिसकी सूचना संबंधित पदाधिकारी को दिया गया था। जिसके रंजिश में आकर बच्चे के माता ने मदनपुर चौक पर मारपीट की। ओपी अध्यक्ष ने दोनों को ओपी पर बुलाकर समझाया था। लेकिन शुक्रवार को फिर उपरोक्त दोनों ने मदनपुर चौक पर मारपीट की। ओपी अध्यक्ष हरेश्वर सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस