भभुआ: जिले के सबार थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर गांव के खेत में पानी रोकने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक ग्रामीण गांव के ही एक व्यक्ति से राइफल छीनकर गुरुवार की शाम एसपी के यहां पहुंच गया। जबकि उसके एसपी के पास पहुंचने के बाद दूसरे पक्ष के ग्रामीण भी पहुंच गए। एसपी ने मामले में एसडीपीओ को जांच करने का निर्देश दिया है। साथ ही दोनों पक्ष ने एसपी को आवेदन दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शिवपुर गांव निवासी रमेश पाठक ने एसपी को बताया है कि वह खेत में पानी ले जा रहा था। तभी गांव के राकेश सिंह मुकेश सिंह सुरेश सिंह आदि आए और गाली गलौज करने लगे। तब तक गांव के ही कमलेश पाठक राइफल लेकर पहुंच गए। इसी दौरान वह कमलेश पाठक से राइफल छीन लिया और एसपी के पास पहुंचा। वहीं दूसरे पक्ष के मुकेश कुमार ने एसपी को बताया है कि रमेश पाठक खेत में जाने वाले पानी को बांध रहे थे। इसका विरोध करने पर कमलेश पाठक व उनका पुत्र अभिषेक हथियार लेकर पहुंच गए। अभिषेक कट्टा से फायर भी किया। राइफल भी कमलेश पाठक की ही है। दोनों पक्ष ने एसपी से कमलेश पाठक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
मुखिया प्रतिनिधि के विरुद्ध थाना में शिकायत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस