मांगों को लेकर नियोजित शिक्षकों का धरना अब 20 को

लखीसराय । बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का 13 जून को आयोजित धरना कार्यक्रम स्थगित हो गया है। अब यह धरना आगामी 20 जून को दिया जाएगा। यह जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कुंदन एवं सचिव सत्य प्रकाश ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए दी है। उन्होंने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के कार्यालय पर महाधरना का आयोजन किया जाएगा। ज्ञात हो कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना एवं कार्यालय कर्मी द्वारा नियोजित शिक्षकों के वेतन मद की राशि नियमित शिक्षकों के एरियर में भुगतान कर दिया गया है जो नियमानुकूल नहीं है। नियोजित शिक्षकों के वेतन घोटाले के कारण नियोजित शिक्षकों के माह अप्रैल एवं मई 2020 का वेतन भुगतान नहीं हो पाया। नवप्रशिक्षत शिक्षकों का प्रशिक्षित वेतनमान का निर्धारण, बकाए वेतन का भुगतान, सेवा पुस्तिका का संधारण सहित अन्य मांगो की पूर्ति के लिए 20 जून 2020 को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ( स्थापना) लखीसराय कार्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार