भभुआ: थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव में शुक्रवार की सुबह गली व आसपास सफाई करने को लेकर हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। इस मामले में घायल ने गांव के आठ लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई है। प्राथमिकी को दिए आवेदन में जमुआंव निवासी जयराम शर्मा ने लिखा है कि सुबह आठ बजे वे अपने घर के लोगों के साथ घर पर आने वाली बारात को ध्यान में रखकर घर के सामने पड़ी मिट्टी व गली की सफाई कर रहे थे। इस दौरान घर के बगल में रहने वाले बगेदन चौहान व उनकी पत्नी पुष्पादेवी , पुत्र मनोज चौहान, राजू चौहान तथा उनकी पत्नी माया देवी , शंकर चौहान उनके पुत्र चदन व सूरजमल चौहान आदि ने लाठी से मारकर चार लोगों को घायल कर दिया। घायलों में मनोज शर्मा, विनोद शर्मा, जयराम शर्मा व उनके दामाद विपिन ठाकुर शामिल है। मारपीट के दौरान दामाद विपिन ठाकुर का पचास हजार रुपया व सोने की चैन भी छीन कर गांव के लोगों के आने से पूर्व उपरोक्त लोग भाग गए। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रामानंद मंडल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आवेदन मिला है जांच कर अगली कार्रवाई प्रक्रिया में है।
घर में घुसकर युवक ने मां व चार बेटियों के साथ की मारपीट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस