लखीसराय । शिक्षा विभाग की स्थापना शाखा में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं वित्तीय अनियमितता मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ बिहार के अध्यक्ष अमिताभ बच्चन उर्फ अमित कुमार ने आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने इस संबंध में एक पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी लखीसराय को लिखकर जांच कराने का अनुरोध किया है। अमित कुमार ने कहा है कि स्थापना शाखा में कई स्तर से गड़बड़ियां हो रही है। एक ओर जहां नौकरी छोड़ चुके शिक्षकों को वेतन का भुगतान कर दिया जाता है तो दूसरी ओर उन शिक्षकों को अंतर बकाया वेतन भुगतान कर दिया जा रहा है जिन शिक्षकों का अंतर वेतन बकाया है ही नहीं। इतना ही नहीं वेतन मद की राशि से बड़हिया प्रखंड में नियोजित शिक्षकों का एरियर भुगतान कर दिया गया है तो दूसरी ओर जिला के नियमित शिक्षकों को भी वेतन भुगतान कर दिया गया है। यह घोर वित्तीय अनियमितता का मामला बनता है। दूसरी ओर इस कार्यालय में वर्षों से प्रधानाध्यापक को प्रतिनयोजन पर रखा गया है। यदि किसी खास कार्यों के लिए अतिरिक्त कर्मी की जरूरत होती है तो शिक्षकों का प्रतिनियोजन कर लिया जाता है लेकिन स्थापना शाखा में निगरानी जांच के नाम पर नियम के विरुद्ध प्रधानाध्यापक पिछले पांच वर्षों से प्रतिनियोजित हैं। जबकि मध्याह्न भोजन योजना संचालन सहित सभी प्रकार की विभागीय रिपोर्ट प्रधानाध्यापक को ही देनी पड़ती है।
डीएस के साथ मारपीट मामले में आइएमए ने अपनाया कड़ा रुख यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस