मधेपुरा। थाना क्षेत्र के कमरगामा पंचायत स्थित वार्ड संख्या चार में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में आठ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित कविता देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि बुधवार सुबह वे अपने घर में काम कर रही थी कि अचानक सुरेश यादव आए और ट्रैक्टर से घर आगे मिट्टी हटाने लगे। मना करने पर गाली-गलौज करने लगे। इस बीच पति विनोद सादा ने पूछा कि इस तरह क्यों कर रहे हैं। विवाद बढ़ने पर ब्रजेश यादव व भाई अनिल यादव और भतीजा मुकेश यादव, नितेश यादव, चुन्ना यादव ने सर पर वार कर दिया। इससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गए। थानाध्यक्ष सुबोध यादव ने कहा की मामला दर्ज कर लिया गया और आगे की करवाई शुरू कर दी गई है।
राजद सुप्रीमो का मनाया गया जन्मदिवस यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस