मधेपुरा। जीविका महिला संकुल गणेशपुर द्वारा संचालित मास्क उत्पादन सह विपणन केंद्र में जीविका दीदी मास्क बनाने के कार्य में जुटी हुई है। आपदा की इस घड़ी में जीविका दीदियों के मास्क निर्माण का कार्य प्रखंड क्षेत्र में काफी सराहनीय साबित हो रहा है। इनके द्वारा तैयार किए डबल लेयर मास्क की कम कीमत होने के कारण बाजार में इसकी जबरदस्त मांग है। जीविका के माध्यम से मास्क बनाकर उससे जुड़ी महिलाएं आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। इस बाबत जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक गोकुल प्रसाद सिंह ने बताया कि अब तक जीविका दीदियों ने 18 हजार से अधिक मास्क बनाकर अपने व दूसरे प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में बेच चुकी है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार हर परिवार के बीच 4-4 मास्क का वितरण किया जाना है।जिसमें सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जीविका के माध्यम से तैयार किए गए मास्क को ही सर्वप्रथम प्राथमिकता दिया जाना है। उन्होंने बताया कि पुरैनी प्रखंड क्षेत्र के सपरदह पंचायत में तीन हजार,दुर्गापुर में एक हजार,कुरसंडी में एक हजार, औराय में तीन हजार, मकदमपुर में ढाई हजार,गणेशपुर में दो हजार एवं नरदह पंचायत में दो हजार सहित कुल 14 हजार 500 मास्क की बिक्री की गई है। नारी शक्ति जीविका महिला संकुल संघ गणेशपुर के अध्यक्ष रेखा देवी,ट्रेनर संगीता देवी की निगरानी में नीतू देवी,पूनम कुमारी,बिदु देवी,बीबी भूभरा,रूपा देवी,किरण देवी,भारती कुमारी,इंदु कुमारी,किरण वर्मा,आरती कुमारी, रितन कुमारी,शर्मिला देवी,सबीना खातून, चांदनी कुमारी आदि जीविका दीदी केंद्र पर मास्क निर्माण कार्य में जुटी है। वहीं दर्जनों जीविका दीदी ग्रामीण क्षेत्र में अपने-अपने घरों पर मास्क की तैयारी करने में जुटी है।
सोमवार को भी श्रद्धालु नहीं कर पाएंगे बाबा सिंहेश्वर मंदिर में पूजा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस