स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 28 किमी लंबी सड़क का कायाकल्प दस करोड़ रुपये से होगा। सभी सड़कों की मरम्मत ग्रामीण कार्य विभाग के अनुरक्षण मद से किया जाएगा। जिसका स्थानीय विधायक अशोक कुमार सिंह ने शिलान्यास किया। मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दुर्गावती व रामगढ़ प्रखंड में नौ करोड़ 83 लाख 80 हजार रुपये की लागत से दो पैकेज में ग्रामींण कार्य विभाग के अनुरक्षण मद से 28.200 किमी लंबी विभिन्न सड़कों का मरम्मत होगा। इसमें दुर्गावती ककरैत रोड़ से कल्हनुवां, टी-8 से कल्याणपुर, टी-9 से धड़हर , दुर्गावती चैनपुर पथ से माधोपुर, टी- 10 से गिभिया गांव तक, रामगढ़ चौसा पथ से इसरी पथ तक, जेवरी पथ से बिछियां रोड़ तक, टी-2 से जेवरी, तिरोजपुर रोड़, टी-10 से जमुरनी रोड़ , जीटी रोड़ से अकोढ़ी मेला तक, दुर्गावती रोड़ से सुमेरपुर नरहन रामगढ़ तक सड़क की मरम्मत होगी।
भीड़ वाली जगहों पर संक्रमण का खतरा सबसे अधिक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस