पर्यावरण दिवस पर डॉ. महावीर पार्क में किया गया पौधरोपण

मधेपुरा। बीएन मंडल विवि में पर्यावरण दिवस के अवसर पर नार्थ कैंपस के डॉ. महावीर प्रसाद यादव पार्क में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर जंतु विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि महावीर पार्क को निरंतर विकसित किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पौधारोपण किया गया। बीएनमुस्टा के महासचिव डॉ. नरेश कुमार ने कहा कि वन विभाग के सहयोग से नार्थ कैम्पस में काफी पौधे लगाए गए हैं। शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के जन्मदिवस पर माय बर्थ, माय अर्थ योजना के तहत भी काफी पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन में पौधों का अत्यधिक महत्व है। हम सबों को प्रत्येक वर्ष कम से कम तीन पौधे लगाने चाहिए। इस अवसर पर हिदी विभाग के प्रभारी अध्यक्ष डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप, पीआरओ डॉ. सुधांशु शेखर, सीनेटर रंजन यादव, रामनरेश भारती, प्रांगण रंगमंच के संयुक्त सचिव आशीष कुमार सत्यार्थी, शशिभूषण कुमार, प्रदीप कुमार यादव, अभिषेक कुमार, गौरब कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार