सरकारी जमीन को ले दो पक्षों में मारपीट

थाना क्षेत्र के भूमि गांव में बुधवार की देर शाम बिहार सरकार की जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। वहीं ग्रामीण गोलीबारी होने की भी बात कह रहे हैं।

थानाध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया कि भूई गांव के सुशील पाठक एवं सुदर्शन पाठक के बीच बिहार सरकार की जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा है। इसी जमीन में नाली निर्माण को लेकर आपस में विवाद हो गया और दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे स्थिति का जायजा ।स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच हवा में लगभग छह चक्र गोली चली है। हालांकि किसी के जख्मी होने की कोई सूचना नहीं मिली है। वहीं थानाध्यक्ष ने गोली चलने की किसी भी घटना से अनभिज्ञता व्यक्त की है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार