लखीसराय । कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर देश में 68 दिन लॉकडाउन रहा। एक मई से सरकार द्वारा ऑन लॉक करने का आदेश जारी किया गया। ऑन लॉक होते ही बाजार में सभी दुकान खुलने लगी। दुकान खुलते ही बाजार में रौनक लौटने लगी। सुबह से ही बाजारों में भीड़ लग रही है। सब्जी दुकान से लेकर जेनरल स्टोर, किराना दुकान सहित सड़क पर चलने वाले वाहनों में कहीं पर भी शारीरिक दूरी का कोई मतलब नहीं रहता है। हालांकि गश्ती दल वाहन चालकों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। लेकिन शारीरिक दूरी का पाठ अब लोगों को नहीं पढ़ाया जा रहा है। परिणाम स्वरूप लोगों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। लोग बिना रोक-टोक के सुबह से ही बाजार में घूमते नजर आते हैं। शाम ढलते ही दुकानों पर जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है और शारीरिक दूरी का पालन किए वगैर लोग एक-दूसरे से संपर्क कर रहे हैं। जबकि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। पहले व दूसरे फेज के लागू लॉकडाउन की अपेक्षा तीसरे और चौथे फेज के लॉकडाउन के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस