आइस्क्रीम व्यवसायी बेच रहे सब्जी

मधेपुरा। कोरोना महामारी आज पूरा विश्व लड़ रहा है। वायरस के बढ़ते संक्रमण को ले व्यवसाय पर असर पड़ा है। प्रखंड के आइसक्रीम व्यवसायी को भी कोरोना वायरस के कारण खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। आईसक्रीम निर्माता राजीव सहनी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण व्यवसाय पूरी तरह ठप पड़ चुका है। आइसक्रीम उद्योग के रखरखाव के लिए लॉकडाउन में बिजली एवं कारीगर का भुगतान करना पड़ रहा है। परंतु कोरोना को ले लोगों आइसक्रीम खरीदने से परहेज कर रहे हैं। आइसक्रीम बेचने वालों ने बताया कि गर्मी का मौसम आते ही आइसक्रीम की मांग काफी बढ़ जाती है। परंतु इस बार कोरोना के कारण ढ़ाइ माह से अधिक समय से व्यवसाय बंद पड़ा है। इस वजह से अपनी आजीविका चलाने के लिए सब्जी एवं अन्य सामग्री बेचना पड़ रहा है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार