बीडीओ से डीलर की मनमानी की शिकायत

लखीसराय । प्रखंड के चौरा राजपुर पंचायत के घोघी निवासी लाभुक रामेश्वर प्रसाद मेहता के पुत्र संजीव कुमार ने सूर्यगढ़ा के बीडीओ को एक आवेदन देकर बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या 12 के डीलर गणेश कुमार द्वारा विगत चार साल से उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है। राशन की मांग करने पर यह कहकर भगा दिया जाता है। बीडीओ अभिषेक कुमार प्रभाकर ने बताया कि इस संबंध में अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होने पर मामले की जांच की जाएगी। जबकि डीलर गणेश कुमार ने बताया कि सूची में नाम नहीं रहने के कारण राशन नहीं दिया जा रहा है।

बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई ने अभिभावकों की बढ़ाई खर्च यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार