लखीसराय । कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए बीते 68 दिनों से लागू लॉकडाउन के कारण कई लोगों का विवाह कार्यक्रम स्थगित हो गया है। इस महामारी के कारण अबूझ मुहूर्त अक्षय तृतीया पर्व पर भी शुभ विवाह नहीं किया जा सका। इस कारण कोरोना के कोहराम के बीच शहनाई की गूंज गुम हो गई थी। अब लॉकडाउन समाप्त हो गया है। जून के शुरुआती दिनों में शुक्र तारा अस्त रहेगा। इसके बाद मांगलिक कामों के लिए सिर्फ आठ ही मुहूर्त रहेगा। जून में 11, 13, 15, 16, 25, 27, 29 एवं 30 जून को ही विवाह आदि मांगलिक कार्य हो पाएगा। जुलाई की शुरुआत में देवशयन हो जाएगा। इस कारण अगले चार महीने तक कोई मांगलिक कार्य नहीं किया जाएगा। ज्योतिषाचार्य पवन मिश्रा के अनुसार इस साल शुक्र और गुरु तारा अस्त होने के साथ चतुर्मास और धनुर्मास के कारण बहुत कम मुहूर्त होगा। इसके बाद नवंबर में 25, 27, 30 तथा दिसंबर एक, सात, नौ, 10 एवं 11 के लग्न का इंतजार करना होगा। 15 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच सूर्य धनु राशि में आने के कारण धनुर्मास बीतेगा इस कारण शुभ कार्य नहीं हो सकेगा।
बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई ने अभिभावकों की बढ़ाई खर्च यह भी पढ़ें
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस