मधेपुरा। लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही बाजार में बदमाशों की सक्रियता बढ़ गई है। मंगलवार को दो जगहों से झपट्टामार गिरोह के सदस्यों ने बैंक से पैसे निकाल घर लौट रहे लोगों के रुपये का थैला उड़ा लिया। कुल 75 हजार रुपया बदमाशों ने ले उड़ा। पीड़ित व्यक्ति के द्वारा सदर थाना में आवेदन दिया गया है।
सदर थाना में दिए आवेदन में तुलसीबारी निवासी पूर्व सैनिक शैलेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा से 35 हजार रुपये की निकासी कर थैला में रुपया डाल बाइक की डिक्की में रख घर जाने लगा। रास्ते मे एक डायनेमो की दुकान पर रूक डायनेमो ठीक करवाने लगा। उसी दौरान बदमाशों ने डिक्की तोड़ रुपया का थैला लेकर फरार हो गया। थैला में रुपये के अलावा आधार, पेन कार्ड, पेंशन कार्ड, पुत्र का आधार कार्ड सहित अन्य कागजात भी था। दूसरी सुखासन चकला गांव निवासी शिवेंद्र लाल दास के साथ हुई। थाना में दिए आवेदन में बताया कि बैंक से 40 हजार रुपया निकाल रुपया झोला में रख भारत गैस एजेंसी के सामने अपने पुत्र के दुकान पर गया। दुकान में रुपये वाला झोला रख बाहर निकल कोई काम करने लगा पुत्र भी दुकान से बाहर था। उसी दौरान बदमाशों ने रुपया वाला झोला लेकर फरार हो गया। सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि रुपया उड़ाने से सबंधित दोनों आवेदन प्राप्त हुआ है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।
सरकारी आदेश के बावजूद पंचायतों में नहीं हुआ मास्क व साबुन का वितरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस