लखीसराय के आइसोलेशन सेंटर में लगी आग, अफरा-तफरी

लखीसराय । लखीसराय के तेतरहट स्थित पारा मेडिकल इंस्टीच्यूट में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में मंगलवार की शाम आग लग गई। इस सेंटर पर अभी कोरोना संक्रमित 33 मरीज रह रहे हैं। बताया जा रहा है कि आइसोलेशन सेंटर के नीचे वाले कमरे में एक संक्रमित मरीज के कमरे में छोटा वाला गैस सिलेंडर रखा था। गर्म पानी एवं समय-समय पर चाय पीने के लिए उक्त मरीज ने सेंटर प्रभारी की मिलीभगत से अपने घर से सिलेंडर स्टोव मंगाया था। मंगलवार की शाम वह पानी गर्म करने के गैस स्टोव जलाया तो गैस के रिसाव से आग लग गई। आग की लपटे देख वह कमरे से बाहर भाग आया लेकिन उसके कमरे में रखा बेड, गद्दा आदि जल गया। अगलगी की घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। जिला मुख्यालय से भी सूचना पर प्रशासनिक और मेडिकल टीम पहुंची लेकिन इससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया। अब सवाल है कि आइसोलेशन सेंटर में गैस स्टोव पहुंचा कैसे और इसकी इजाजत किसने दी। इस बाबत सिविल सर्जन डॉ. आत्मानंद कुमार एवं डीपीएम मु. खालिद हुसैन खुद का बचाव करते हुए बताया कि मरीज ने खुद से सिलेंडर में आग लगा दी। जब उनसे पूछा गया कि सरकारी सेंटर में प्राइवेट गैस स्टोव कैसे पहुंचा तो उन्होंने चुप्पी साध ली। इस बाबत डीएम के ओएसडी ब्रजेश विकल ने बताया कि एसडीओ को भी घटना के बाद भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई ने अभिभावकों की बढ़ाई खर्च यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार