मधेपुरा। महानगरों से लौट कर आए प्रवासियों को प्रखंड क्षेत्र के करीब आठ क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। आठ क्वारंटाइन सेंटर में 400 से अधिक प्रवासी रह रहे हैं। इन केंद्रों पर से 47 प्रवासियों का कोरोना जांच के सैंपल स्वास्थ्य विभाग की ओर से लिया गया है। पीएचसी ग्वालपाड़ा में कार्यरत स्वास्थ्य प्रबंधक अनीश कुमार ने बताया कि ग्वालपाड़ा प्रखंड में संचालित हो रहे क्वारंटाइन केंद्र से 47 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। वहीं इसको लेकर अंचलाधिकारी रविश कुमार ने बताया की प्रखंड क्षेत्र के आठ क्वारंटाइन केंद्रों में सोमवार तक चार सौ लोग रह रहे हैं।
सुबोध हत्याकांड में मृतक के भाई ने दर्ज कराई प्राथमिकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस