स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के समापन पर मास्क व सैनिटाइजर का वितरण

लखीसराय । स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर सोमवार को रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र स्थित पावर ग्रिड खड़गवारा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम 16 से 31 मई तक कोरोना वायरस को लेकर चलाया गया था। इसके तहत क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर ग्रामीणों के बीच सैनिटाइजर, हैंडवाश, मास्क का वितरण किया गया। रामगढ़ चौक थाना एवं प्रखंड मुख्यालय में पुलिस बल एवं प्रखंड कर्मियों के बीच भी सैनिटाइजर व मास्क का वितरण किया गया। सोमवार को स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम संपन्न हो गया। इस दौरान पावर ग्रिड कॉरपोरेशन में काम करने वाले कर्मियों के बीच शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क, सैनिटाइजर और हैंडवाश का वितरण किया गया। इस मौके पर उपस्थित पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के वरीय उप महाप्रबंधक सुनील कुमार ने कहा कि पावर ग्रिड कॉरपोरेशन भारत सरकार का उपक्रम है। इसके तहत समय-समय पर स्वच्छता के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वैश्विक संक्रमण कोरोना के इस दौर में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और इससे बचने के लिए स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। इसके तहत लोगों को हाथ की सफाई करने के साथ ही सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करना जरूरी है। इसके लिए सभी कर्मी को जागरूक करना है। इस मौके पर मुख्य प्रबंधक रवीश कुमार, कनीय अभियंता कुणाल गौरव, नीरज कुमार, गणेश कुमार, लक्ष्मण कुमार, रामप्रवेश कुमार, टेक्नीशियन कामेश्वर सिंह उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार