कोरोनाकाल में मदद को बढ़ रहे हाथ

सहरसा। देश में कोरोना काल का दौर चल रहा है। ऐसे संकट से उबरने के लिए सरकार अपने स्तर से मदद कर रही है। लेकिन कई ऐसे लोग हैं, जो इस काल में लोगों के मददगार बन रहे हैं। जरूरतमंद के घर पर सूखा राशन पहुंचा रहे हैं। तो कहीं कैंप लगाकर भोजन खिला रहे हैं। आम से लेकर खास तक मदद कर रहे हैं। पुलिसकर्मी भी ऐसे समय में लोगों की मदद को आगे आ रहे हैं। सकड़ा-पहाड़पुर पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी नीलू भारती द्वारा पंचायत में लोगों की मदद का अभियान चलाया जा रहा है। सकड़ा-पहाड़पुर पंचायत के किसान किशोर यादव, अशोक यादव, जयकृष्ण राय, संतोष राय, बेकल शर्मा, फूलों शर्मा, भागवत राम, अशोक चौधरी, हरिलाल सादा, रामचंद्र सादा आदि ने बताया कि समाजसेवी प्रमोद कुमार समाजसेवी द्वारा अपने निजी मद से पंचायत के किसानों के हो रहे मक्का फसल तैयारी के उपरांत किसानों के वास्ते दस ट्रैक्टर मक्का ढुलाई के लिए उपलब्ध करवाया गया। जिससे किसानों को काफी सहूलियत मिल रही है। क्योंकि किसानों के गांव से खेतों की दूरी लगभग चार से पांच किलोमीटर की है। वहीं गांव के खास टोला पंचायत भवन होते हुए कोशी बांध को जोड़ने वाली सड़क स्थित कैनाल डैमेज में अपने निजी कोष से नाव एवं नाविक बहाल कर विगत 6 महीनों से आवाजाही का सुविधा उपलब्ध कराया गया। इससे पहले कोसी बांध जाने हेतु चार से पांच किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। अब नाव व नाविक के बहाल हो जाने से आगमन सुलभ हो गया है।

सामुदायिक भवन व मंदिर पर दबंगों का कब्जा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार