प्रखंड क्षेत्र के अमवलिया क्वारंटाइन सेंटर पर एक दिन रहकर घर लौटे युवक की शुक्रवार की रात रहस्मयी मौत हो गई। मृतक शुक्लपुरा निवासी मुंशी पासवान का 18 वर्षीय पुत्र सुभाष पासवान बताया जाता है।
बीडीओ मो. असलम ने बताया कि सुभाष बेंगलुरु से 18 मई को अमवलिया क्वारंटाइन सेंटर पर आया था। उसी दिन उसकी तबियत खराब होने लगी। तबियत खराब होने पर उसकी मां उसे घर ले गई । उसका इलाज एनएमसीएच में भी कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि युवक की मौत किस रोग से हुई है यह स्पष्ट नही हो पाया है। शव को कोरोना जांच के लिए एनएमसीएच जमुहार भेजा गया। जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया। मुखिया हीरा लाल साह ने बताया कि स्वजनों के युवक पीलिया रोग से ग्रसित था। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। हालांकि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की मौत किस रोग से हुई।
मां-बाप को प्रताड़ित करने वाला बेटा हुआ गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस